मधेपुरा, फरवरी 27 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के स्नातक थर्ड सेमेस्टर दिसंबर 2024 की स्थगित परीक्षा अब 27 फरवरी से चार मार्च तक होगी। यह परीक्षा मैट्रिक और इंटर की परीक्षाओं के कारण स्थगित की गई थी। पूर्व में हुई परीक्षा में केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर सुपौल केंद्र के अंदर का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया था। इस मामले को विश्वविद्यालय ने गंभीरता से लिया। कुलपति प्रो. बीएस झा ने समिति की बैठक कर केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर केंद्र की शेष परीक्षा के लिए केंद्राधीक्षक और पर्यवेक्षक को बदल दिया है। पहले उस कॉलेज के प्रधानाचार्य ही केंद्राधीक्षक थे। इस बाबत परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में बीएनएमयू में फिजिक्स के एचओडी सह साइंस के डीन प्रो. अशोक कुमार को केंद्राधीक्षक बन...