अमरोहा, मार्च 13 -- होली पर्व से पहले बुधवार को स्कूल-कालेजों में छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। गुरुवार को होली का सार्वजनिक अवकाश रहेगा, ऐसे में सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों ने भी एक-दूसरे को रंग और अबीर-गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दीं। हर तरह होली का उल्लास छाया रहा। बुधवार को यूपी बोर्ड परीक्षा संपन्न हो गई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने जमकर होली खेली। एक-दूसरे को रंग व अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। बसों व अन्य स्कूली वाहनों में छोटे-छोटे बच्चे भी एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाते दिखे। गौरतलब है कि जिले में 24 फरवरी से यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 71 केंद्रों पर चल रही थीं। परीक्षा में 51049 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, दो हजार से अधिक परीक्षाथिर्यों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं परीक्षा का तन...