अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। राम प्रसाद अभिराजी देवी इंटर कालेज मरैला में शनिवार को आशीर्वाद और विदाई समारोह का आयोजन हुआ। प्रबंधक डॉ ओम प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में कक्षा 10 के छात्र छात्राओं को आशीर्वाद और कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को विदाई दी गई। समारोह में कक्षा नौ और 11 के छात्र छात्राओं ने भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। साथ सीनियर छात्रों को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा। अध्यापक और अध्यापिकाओं के साथ प्रधानाचार्य आलोक तिवारी ने परीक्षा में सफलता का टिप्स दिए। वहीं प्रबन्धक ने विगत दिनों हुई बाल प्रतियोगिता व विज्ञान प्रदर्शनी के अव्वल छात्र छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया। अंत में मिष्ठान का वितरण कर समारोह का समापन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...