हाथरस, दिसम्बर 15 -- परीक्षा कराने के लिए दो लाख उत्तर पुस्तिकाएं हुई प्राप्त -(A) 18 फरवरी से आयोजित होगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 44 हजार छात्र छात्राएं होंगे इस बार परीक्षा शामिल माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से आयोजित की जाएगी। परीक्षाओं को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। जिले को करीब दो लाख उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त हो गई है। जिन्हें विभागीय अधिकारियों के द्वारा वितरण केंद्र पर सुरक्षित रखवा दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को कराए जाने के लिए जल्द ही परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी हो जायेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कुछ दिन पूर्व 76 परीक्षा केंद्रों की अनन्तिम सूची जारी कर दी थी। जिसके बाद शासन के निर्देश पर प्रत्यावेदन विद्यालय संचालकों से मांगे गए। अब ज...