हाथरस, नवम्बर 20 -- हाथरस। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का कार्यक्रम तय कर दिए जाने के बाद तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली हैं। परीक्षा केंद्रों का जल्द ही निर्धारण होना है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के बीच की दूरी 20 वर्ग फीट होगी। विद्यालयों से सूचना अपलोड कराए जाने के बाद डीएम द्वारा नामित टीमें तहसील स्तर पर भौतिक सत्यापन कराया जा रहा है। भौतिक सत्यापन हो जाने के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आनलाइन ही परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के बाद आपत्ति डीआईओएस के स्तर से की जाएगी। परीक्षा कक्षों में परीक्षा देने हेतु एक परीक्षार्थी के लिए 20 वर्गफीट (1.86 वर्गमीटर) का क्षेत्रफल निर्धारित है। विद्यालय म...