सहारनपुर, मई 24 -- सहारनपुर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के दौरान जिले में परीक्षा केंद्रों की संख्या तो बढ़ा दी गई, लेकिन परीक्षा कक्षों की संख्या कम कर दी गई थी। जिसकों लेकर शासन ने मामले को गंभीर मानते हुए जांच के आदेश देते हुए जांच समिति गठित करने के आदेश दिए है जो परीक्षा केंद्रों पर कक्षों की संख्या में आई कमी की जांच करेगी। विभागीय अधिकारियों की माने तो जल्द ही जांच पूरी कर ली जाएगी। विभागीय आंकड़ों के अनुसार, पिछले वर्ष जिले में 88 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जबकि इस बार 90 केंद्र स्थापित किए गए। केंद्रों की संख्या बढ़ने के बावजूद परीक्षा कक्षों की संख्या में कमी दर्ज की गई। यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 फरवरी तक चली थी, जिसका परिणाम भी घोषित कर दिया है। इस बार बोर्ड परीक्षा के लिए 72573 विद्यार्थी पंजीकृत थे।...