भागलपुर, अगस्त 3 -- भागलपुर। रविवार को एक तरफ जहां आखिरी सोमवारी पर जल भर कर रवाना होने पहुंचे कांवरिया तो दूसरी तरफ बिहारी पुलिस की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पहुंचे परीक्षार्थियों की काफी भीड़ हो गई। स्टेशन से लेकर स्टेशन चौक और लोहिया पुल तक भारी भीड़ की वजह से जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। बची कूची कसर स्टेशन चौक से लेकर लोहिया पुल के उपर और डिक्सन मोड़ पर खड़ी बसों ने पूरी कर दी। इधर जाम लगने के पूर्व अनुमान को लेकर जगह जगह यातायात पुलिस की प्रतिनियुक्ति की गई थी। पर भीड़ ज्यादा होने की वजह से यातायात पुलिस की बेबस दिखी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...