बदायूं, अक्टूबर 7 -- बदायूं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य एवं प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा, सहायक वन संरक्षक, क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराने के लिए कलक्ट्रेट में बैठक की गयी। प्रभारी डीएम एवं एडीएम वित्त एवं राजस्व वैभव शर्मा ने परीक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिये। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को प्रभारी डीएम ने केंद्र व्यवस्थापकों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की। जिसमें 12 अक्टूबर रविवार को 18 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये। प्रभारी डीएम ने कहा कि परीक्षा से संबंधित तैयारियां समय से पूर्ण की जायें और सभी प्रारूपों का अध्य...