मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन सोमवार को सख्ती के कारण अधिकांश केंद्रों पर परीक्षार्थी तो समय से पहुंच गए, मगर अधिकारियों को दो घंटे से अधिक की देरी केंद्रों पर पहुंचने में हुई। कहीं स्टैटिक मजिस्ट्रेट नदारद थे तो कहीं पुलिसकर्मियों की खोज होती रही। पहले दिन केंद्रों पर सबसे अधिक स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पुलिसकर्मी और विडियोग्राफर की खोज होती रही। स्टैटिक मजिस्ट्रेट को सुबह सात बजे तक ही केंद्रों पर पहुंचना था। आधे दर्जन से अधिक केंद्रों पर दो घंटे तक देर से स्टैटिक मजिस्ट्रेट पहुंचे। कई केंद्र ऐसे भी थी, जहां 9.20 बजे तक अधिकारी नहीं पहुंचे थे। इसे लेकर कंट्रोल रूम की घंटी लगतार बजती रही। कमाल यह कि नहीं पहुंचने वालों में किसी अधिकारी का नौ डिजिट का मोबाइल नंबर था तो किसी का फोन ही ऑफ मिला। क...