लखीमपुरखीरी, मई 23 -- एलएसबी परीक्षा में शामिल होने के लिए दूर-दराज़ जिलों से बड़ी संख्या में छात्राएं शहर पहुंची हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा और रात्रि विश्राम की चुनौती को देखते हुए नगर पालिका परिषद ने एक सराहनीय पहल की है। पालिका अध्यक्ष इरा श्रीवास्तव ने बताया कि बाहरी जिलों से आई परीक्षार्थी बालिकाओं की जिम्मेदारी निभाना पालिका का नैतिक कर्तव्य है, इसी सोच के साथ उनके लिए सुरक्षित और निःशुल्क भोजन व ठहरने की व्यवस्था कराई गई है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि यह व्यवस्था सरोज शर्मा, प्रबंधक सरस्वती ज्ञान मंदिर एवं एनएस गोल्डन पब्लिक स्कूल के सहयोग से संचालित की जा रही है। दोनों शिक्षण संस्थानों में प्रतिदिन 200 से 250 छात्राएं रात्रि विश्राम कर रही हैं। उनके लिए भोजन, पेयजल, साफ-सफाई एवं आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस व्यवस्थ...