सीतामढ़ी, फरवरी 28 -- सीतामढ़ी। शहर के मदरसा रहमानिया मेहसौल केन्द्र पर वस्तानिया की परीक्षा में परीक्षार्थियों से अवैध वसूली मामले में दोषियों पर कार्रवाई होगी। केन्द्र पर बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड की वस्तानिया (आठवीं बोर्ड) की परीक्षा में गत 24 फरवरी को अवैध वसूली का वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर डीईओ द्वारा मामले की जांच कराई गई है। डीपीओ श्री कुमार ने बताया कि जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर ारीक्षार्थियों से दो सौ से ढ़ाई सौ रूपये अवैध वसूली का आरोप है। इसमें बताया गया है कि गत 24 फरवरी को वस्तानिया की हिन्दी व पर्सियन की परीक्षा आयोजित थी। परीक्षा के दौरान कक्ष में एक शिक्षक द्वारा छात्राओं से रूपये वसूल करते वीडियो वायरल हुई। इसकी शिकायत डीएम को मिली। जब डीएम द्वा...