मैनपुरी, अगस्त 6 -- सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल शाक्य के नेतृत्व में युवा कलक्ट्रेट पहुंचे और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में युवाओं ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ग्रुप सी व डी के पदों पर 2423 की भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा 24 जुलाई से 1 अगस्त तक आयोजित हुई। कुछ परीक्षार्थियों को 500 से 600 किमी दूर परीक्षा केंद्र दिए। वहीं पेपर लीक जैसी समस्याएं सामने आईं। प्रशासनिक व तकनीकी गड़बड़ियों के खिलाफ देशभर में परीक्षार्थी सड़कों पर हैं। परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज जैसा अमानवीय व्यवहार किया गया जो कि बेहद निंदनीय कार्य है। छात्र नेता हिमांशु सेन ने मांग की कि परीक्षा दोबारा कराई जाए और दोषियों पर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर नरेंद्र शाक्य, अनूप पाल, चंचल राजपूत, रोहित पाल, बादशाह सिंह आदि मौजूद रहे।

ह...