गिरडीह, फरवरी 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जैक व सीबीएसई दोनों के मैट्रिक व इंटर की परीक्षाएं शुरु होनेवाली है। इससे पूर्व परीक्षार्थियों की झिझक दूर के लिए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण विभिन्न सरकारी व निजी विद्यालयों में हुआ। सर जेसी बोस मुख्यमंत्री बालिका उत्कृष्ट विद्यालय, प्लस टू हाई स्कूल बनियाडीह, सीसीएल डीएवी गिरिडीह समेत विभिन्न विद्यालयों में परीक्षा पर चर्चा का लाइव प्रसारण हुआ। सर जेसी बोस विद्यालय के करीब 850 छात्राओं ने प्रधानमंत्री के संदेश को सुना। परीक्षा को किस तरह हैंडल किया जा सके, कैसे परीक्षा के मानसिक दबाव दूर कर सके आदि विषयों पर गंभीरता पूर्वक सुना। परीक्षा पर चर्चा को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के बाद बच्चों के चेहरे से तनाव काफी हद तक गायब प्रतीत हो...