बस्ती, फरवरी 23 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले में शनिवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की इंटरमीडिएट की बिजनेस स्टडी की परीक्षा आयोजित हुई। जिले में परीक्षा के सिटी कोऑर्डिनेटर यतेन्द्र कश्यप ने बताया कि जिले के 10 परीक्षा केन्द्रों पर शनिवार को परीक्षा सम्पन्न कराई गई। इंटर बिजनेस स्टडी में कुल पंजीकृत 502 छात्र-छात्राओं में से 11 गैरहाजिर रहे, जबकि 491 ने परीक्षा दी। किसी भी केंद्र से कोई नकलची को नहीं पकड़ा गया। उन्होंने परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण भी किया। जिले के दस परीक्षा केन्द्रों पर शुक्रवार की सुबह पहली पॉली में सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ तक परीक्षा संपन्न हुई। सीसीटीवी की निगरानी में ही पूरी परीक्षा हुई। श्रीराम पब्लिक स्कूल में कुल पंजीकृत 69 में से दो विद्यार्थी गैरहाजिर रहे। सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल...