दरभंगा, फरवरी 25 -- दरभंगा। माध्यमिक परीक्षा के तहत सोमवार को जिले के 66 केंद्रों पर दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। ऐच्छिक विषय के तहत परीक्षार्थियों ने उच्च गणित, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, फारसी, संस्कृत, अरबी एवं मैथिली विषय की परीक्षा दी। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी अनुसार प्रथम पाली में 150 में 139 तथा द्वितीय पली में 158 में 157 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। मंगलवार को व्यावसायिक ऐच्छिक विषयों की परीक्षा के साथ ही मैट्रिक परीक्षा संपन्न हो जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...