लखनऊ, फरवरी 23 -- यूपी बोर्ड परीक्षा-2025 -योगी सरकार ने सोमवार से होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर कसी कमर - इस बार परीक्षा केंद्रों को स्वास्थ्य किट और प्राथमिक चिकित्सा उपकरणों से किया गया लैस - योगी सरकार ने नकलविहीन परीक्षा कराने को मीडिया प्रतिनिधियों का भी सहयोग लेने की बनाई रणनीति लखनऊ, विशेष संवाददाता यूपी बोर्ड की परीक्षाएं सोमवार से प्रारंभ हो रही हैं। योगी सरकार ने परीक्षाओं को पारदर्शी, सुरक्षित व नकलविहीन बनाने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार परीक्षा केंद्रों पर न केवल सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की गई है, बल्कि परीक्षार्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षार्थियों को प्राथमिक उपचार की सुविधा के साथ मनोचिकित्सकों द्वारा विशेष परामर्श भी दिया ज...