गुड़गांव, फरवरी 24 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के 60 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का कक्षा 12वीं का भूगोल पेपर की परीक्षा हुई। परीक्षा तैयारी करके सभी प्रश्नों को करने में आसानी हुई। जो समय से दस मिनट पहले ही पेपर पूरा लिया। परीक्षार्थियों ने कहा कि भूगोल पेपर करने में कोई परेशानी नहीं हुई परिणाम भी अच्छा आएगा। केंद्रों पर परीक्षा सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक हुई। केंद्र पर छात्र समय से ही पहुंच गए। प्रवेश पत्र देखने के बाद छात्रों की केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया। परीक्षा देकर बाहर निकले छात्रों ने कहा कि अन्य पेपरों से भूगोल पेपर काफी आसान आया था। पेपर प्री-बोर्ड जितना आसान लगा। सिलेब्स से ही सभी प्रश्न पूछे गए थे। छात्र अजय, प्रीति, दीवांश, रविंद्र आदि छात्रों ने क...