सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शोहरतगढ़ कस्बे के पीपीएस पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष उमा अग्रवाल ने विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाते हुए मेहनत से पढ़ाई कर नगर व क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरे मनोयोग से अध्ययन करें तो बोर्ड की परीक्षा में सफलता अवश्य मिलेगी। हाई स्कूल व इंटर बोर्ड परीक्षा को अहम बताते हुए कहा कि यह समय परीक्षा का है। बिना किसी मानसिक तनाव के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना चाहिए। उन्होंने गरीब छात्र-छात्राओं को आवश्यकता अनुसार मदद का भी आश्वासन दिया। प्रबंधक पाटेश्वरी प्रसाद श्रीवास्तव ने बोर्ड परीक्षार्थियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन संदीप कुमार ने किया। इस दौरान अध्यापक राहुल, सारिका आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...