गढ़वा, अप्रैल 23 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय से संबद्ध गढ़वा के महाविद्यालयों में मंगलवार से आरंभ हुई बीए, बीएससी, बीकॉम के सेमेस्टर परीक्षाओं के क्रम में विधि व्यवस्था जांच के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार ने नामधारी कॉलेज, सूरत पांडेय डिग्री कॉलेज और गोपीनाथ महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा की गयी तैयारियों, दंडाधिकारी और पुलिस बल की मौजूदगी के अलावा अन्य एहतियाती मामलों का निरीक्षण किया। उस दौरान उन्होंने सभी महाविद्यालयों के परिसरों व परीक्षा कक्षों का भ्रमण कर चल रही शांतिपूर्ण परीक्षाओं, सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था आदि का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रथम पाली में जबकि तृतीय सेमेस्टर की पर...