प्रयागराज, अगस्त 28 -- उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित पीईटी 2025 परीक्षा में नि:शुल्क यातायात सुविधा देने की मांग उठी है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस परीक्षा में 25 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे। अधिकांश अभ्यर्थियों को 250 से 500 किमी दूर केंद्र आवंटित किए जाने से उन पर आर्थिक और मानसिक दोनों प्रकार का बोझ पड़ रहा है। जब प्रदेश सरकार रक्षाबंधन पर निःशुल्क बस सुविधा उपलब्ध करा सकती है तो प्रदेश के शिक्षित बेरोज़गारों और नौजवानों को भी परीक्षा के लिए यह सुविधा मिलनी चाहिए। प्रतियोगी छात्र सुनील कुमार ने प्रदेश के सभी परीक्षार्थियों के लिए बस यात्रा निःशुल्क घोषित करने, परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड को वैध टिकट मानने, संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों का संचालन करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...