फरीदाबाद, जुलाई 18 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अगले सप्ताह होने वाले सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) 63 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इसे लेकर जिला प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां कर रहा है। सीईटी में हिस्सा लेने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र एवं धर्मशाला ढूंढने में परेशान न हो, इसके लिए गूगल मैपिंग कराई जाएगी। परीक्षा गूगल मैप पर लोकेशन डालकर अपने परीक्षा केंद्र और धर्मशाला से आसानी से पहुंच सकेंगे। जिला प्रशासन द्वारा 26 एवं 27 जुलाई को चार पालियों सीईटी आयोजित की जाएगी। इसमें 179184 परीक्षार्थी शामिल होंगे। फरीदाबाद में पलवल, नूंह, गुरुग्राम, रेवाड़ी जिले के परीक्षार्थी देने आएंगे। इन परीक्षार्थियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिला स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। परीक्षा में शामिल होने के लिए फरीदाबाद ...