सीवान, जुलाई 30 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। जिले में बिहार पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सीवान -मुजफ्फरपुर एकहरी यात्रा के लिए अनारक्षित परीक्षा विशेष ट्रेन का रेलवे संचालन करेगी। इस ट्रेन के संचालन से पुलिस भर्ती परीक्षाओं के अभ्यर्थियों की सुविधा मिलेगी। ट्रेन नंबर 05084 सीवान -मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी सीवान से 30 जुलाई एवं 03 अगस्त को सिंगल ट्रिप में सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए दो ट्रिप में चलाई जाएगी। गाड़ी सं-05084 सीवान -मुजफ्फरपुर परीक्षा विशेष ट्रेन को सीवान से शाम को चार बजे प्रस्थान कर पचरुखी, दारौंदा, चैनवा, एकमा, दाउदपुर, कोपसम्होता, छपरा, छपरा कचहरी, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, गोरौल से छुटकर रात के 9 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । यह गाड़ी 10 सामान्य एवं 02 एस एल आर समेत कुल 12 कोचों से चलेगी । उक्त जानकारी वाराणसी...