छपरा, सितम्बर 6 -- छपरा, हमारे संवाददाताl रेलवे प्रशासन प्रारंभिक परीक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए बलिया-मऊ-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज रामबाग-बनारस, छपरा-वाराणसी-प्रयागराज रामबाग, बलिया-आजमगढ़-बलिया मेमू, आजमगढ़-मऊ-वाराणसी सिटी, आजमगढ़-मऊ-गोरखपुर व वाराणसी सिटी-गोरखपुर के मध्य नौ जोड़ी अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचालन कर रही हैl यह ट्रेन 7 सितंबर तक चलेगीl जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को सहूलियत के लिए रेल प्रशासन स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चल रहा हैl 05328 प्रयागराज रामबाग -मऊ-बलिया अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 06 व 07 सितम्बर, को प्रयागराज रामबाग से 14:00 बजे प्रस्थान कर वाराणसी से 17:00 बजे, मऊ से 18:55 बजे छूटकर 20:15 बजे बलिया पहुँचेगी। 05343 बनारस- प्रयागर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.