साहिबगंज, जुलाई 5 -- पतना। बीएसके कॉलेज के छात्र नेता दानीनाथ महतो के नेतृत्व में दर्जनों विद्यार्थियों ने शुक्रवार को प्राचार्य डॉ बसंत कुमार गुप्ता को घेरा। इस क्रम में छात्र नेता दानीनाथ महतो ने बताया कि इन दिनों सेमेस्टर वन की परीक्षा चल रही है, लेकिन परीक्षार्थियों के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा हॉल के बाहर पीने की पानी की व्यवस्था, परीक्षा कक्ष में घड़ी की व्यवस्था, बाथरूम की साफ-सफाई व पानी की व्यवस्था तक नहीं है। इन दिनों शौचालय में गंदगी फैली है। इससे परीक्षार्थी शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। उधर,कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की मांग को तीन दिनों के अंदर पूरा कर लिया जाएगा । इसके लिए कॉलेज के प्रधान सहायक को अधिकृत किया गया है। मौके पर छात्रनायक बाबुल टुडू, रासक...