मुजफ्फरपुर, फरवरी 21 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए प्रश्नपत्र का स्तर परीक्षार्थियों के फीडबैक से तय किया जाएगा। इसी आधार पर किसी विषय में ग्रेस देने संबंधित निर्णय भी लिए जाएंगे। सीबीएसई ने इसके लिए परीक्षा केन्द्र के हर कक्ष में उपस्थित बच्चों में से 25 फीसदी से फीडबैक लेने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केंद्र निदेशकों को परीक्षा के दिन ही उस विषय से संबंधित बच्चों के फीडबैक की रिपोर्ट बोर्ड को भेजनी होगी। फीडबैक लेने के दौरान बच्चों से प्रश्नों का स्तर क्या रहा, छपाई या प्रश्नों में त्रुटि के संबंध में प्रतिक्रिया ली जाएगी। प्रश्नपत्र का स्तर तीन भाग में बांटा गया है। पहला आसान, दूसरा मॉडरेट और तीसरा कठिन। इसके अलावा, बच्चों से बात कर यह भी बताना होगा कि प्रश्नपत्र सिलेबस के तहत था य...