मैनपुरी, मई 13 -- सीबीएसई बोर्ड ने 10 वीं और 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम मंगलवार को दोपहर बाद घोषित कर दिया। इस बार मैनपुरी जनपद में 7301 छात्र-छात्राओं ने सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा दी। कुल प्रतिशत परीक्षार्थी इस बार सफल घोषित किए गए हैं। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी सीबीएसई ने परिणाम से जुड़ी कोई मैरिट और श्रेणी जारी नहीं की है। जनपद में इस बार 10 परीक्षा केंद्रों पर 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक 49 दिनों तक 12वीं की परीक्षा कराई गई। वहीं 15 फरवरी से 18 मार्च तक कुल 33 दिनों में 10वीं की परीक्षा संपन्न कराई गई। 10वीं में 4281 और 12वीं में 3020 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा परिणाम घोषित करने के पुराने मानक का प्रयोग हुआ है। इस बार भी सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम से जुड़ी कोई मेरिट जारी नहीं की है और न ही प...