पीलीभीत, जुलाई 27 -- पीलीभीत। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की इम्प्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव नजर आए। एडीएम और एएसपी ने परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा का जायजा लिया। दोनों पालियों में कुल 23 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज में हाईस्कूल की इम्प्रूवमेंट कंपार्टमेंट में 301 और इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंट परीक्षा में 362 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से 11:45 बजे तक और शाम दो बजे से 5:15 बजे तक परीक्षा संपन्न हुई। पहली पाली में हाईस्कूल कंपार्टमेंट परीक्षा में पंजीकृत 301 में से 288 परीक्षार्थी उपस्थित रहे और 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली में इंटरमीडिएट कंपा...