प्रयागराज, मई 23 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से 25 मई को आयोजित सिविल सेवा परीक्षा के लिए रोडवेज ने व्यापक तैयारी की है। रोडवेज लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और अयोध्या जैसे प्रमुख रूटों पर अतिरिक्त बसें चलाएगा। रविवार को यह परीक्षा प्रयागराज शहर के 104 केंद्रों पर दो पालियों में होगी, जिसमें कुल 41,364 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ रूट पर 20, वाराणसी रूट पर 20, कानपुर रूट पर 15 और गोरखपुर व अयोध्या रूट पर 10-10 अतिरिक्त बसें चलाई जाएंगी। इसके अतिरिक्त, वर्कशॉप में कुछ बसों को रिजर्व में भी रखा जाएगा ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सेवा दी जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...