लखनऊ, मई 4 -- नीट परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण कुछ परीक्षा केंद्रों, रेलवे स्टेशन और बस अड्डों के पास ट्रैफिक का दबाव एकाएक बढ़ गया, जिससे जाम की स्थिति बनी रही। वाहनों को दो से तीन किमी का सफर तय करने में 15 से 20 मिनट लगे। नीट के लिए लखनऊ में कुल 74 केंद्र बनाए गए थे। दोपहर 2 से शाम 5 बजे होने वाली परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों का दोपहर 12 बजे से केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गया था। चारबाग रेलवे स्टेशन के पास केकेसी सहित पास के दो अन्य विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाने से यहां काफी संख्या में परीक्षार्थियों के आने से ट्रैफिक का दबाव बनने लगा। दोपहर पौने एक बजे तक यहां जाम की स्थिति बन गई। दबाव के कारण यहां वाहनों की रफ्तार काफ़ी धीमी हो गई है। उधर, लखनऊ विवि के गेट नंबर दो पर भी परीक्षार्थियों की भीड़ के कारण हनुमान सेतु से आईटी कॉल...