लखनऊ, जुलाई 27 -- आरओ-एआरओ की परीक्षा के बाद वापसी के लिए चारबाग स्टेशन पर उमड़े परीक्षार्थियों की भीड़ को संभालने में रेलवे प्रशासन के पसीने छूट गए। कोई हंगामा न हो, इसके लिए आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किए गए। टिकट काउंटर और पूछताछ केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई। इसके बावजूद कई ट्रेनों में परीक्षार्थियों ने आरक्षित बोगियों में कब्जा जमा लिया। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन को शाम को प्रयागराज के लिए स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। दोपहर से ही परीक्षार्थियों का जमावड़ा स्टेशन पर लगने लगा। भीड़ का अंदाजा रेल प्रशासन को था, इसलिए सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी, स्टेशन डायरेक्टर प्रशांत कुमार सहित अन्य अधिकारी स्टेशन पर व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद रहे। धीरे-धीरे परीक्षार्थियों का आना बढ़ता गया। परीक्षार्थी ट्रेनों की आरक्षित बोगियों में ...