सीवान, सितम्बर 14 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। बीपीएससी की एकीकृत 71 वीं संयुक्त प्रारम्भिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शनिवार को जिले में परीक्षार्थियों की भारी भीड़ दिखी। सुबह से ही परीक्षार्थी अपने-अपने सेंटरों पर पहुंचना शुरू कर दिए थे। परीक्षार्थियों की भीड़ का असर रूट पर संचालित ट्रेनों पर भी देखने को मिला। परीक्षा संपन्न होने के बाद अधिकतर परीक्षार्थी घर लौटने के क्रम में जंक्शन पर पहुंचे गए। परीक्षार्थियों की भीड़ से जंक्शन के सभी प्लेटफार्मों पर भीड़ नजर आ रही थी। परीक्षार्थियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से भी पहले ही तैयारी कर ली गयी थी। परीक्षार्थियों के लिए सीवान से मुजफ्फरपुर के लिए एक परीक्षा विशेष ट्रेन 05328 का संचालन किया गया। यह विशेष ट्रेन शाम के करीब चार बजे प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। करीब बीस मिनट तक रूकने के बा...