हाथरस, जून 21 -- परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म,आई मार्कशीट 25 अप्रैल को जारी हुआ था यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम अंकपत्र न आने से बच्चों को उठानी पड़ रही थी दिक्कतें विद्यालय संचालकों के स्तर से दी जाएगी छात्रों को मार्कशीट यूपी बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के उत्तीर्ण छात्र छात्राएं मार्कशीट आने का ब्रेसबी के साथ पिछले कई दिनों से इंतजार कर रहे थे। शुक्रवार को आखिरकार वो दिन आ ही गया,जिसका पिछले करीब एक माह से परीक्षार्थियों को इंतजार था। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट डीआईओएस कार्यालय को उपलब्ध करा दी। 25 मई को माध्यमिक शिक्षा परिषद का हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम बोर्ड ने जारी किया। परीक्षा परिणाम घोषित हो जाने के कुछ दिनों बाद ही परीक्षार्थी अपनी मार्कशीट आने का इंतजार कर रहे थे। मार्कशीट...