साहिबगंज, मई 21 -- बोरियो। प्रखंड के मध्य विद्यालय लोहण्डा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का कक्षा-अष्टम का परीक्षाफल प्रकाशित होने के बाद बुधवार को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक अनमोल कुमार झा के अध्यक्षता में आयोजित समारोह में प्रथम से चतुर्थ रैंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। प्रधानाध्यापक ने बताया कि कक्षा- अष्टम में इस वार 65 में 65 विद्यार्थियों ने बाजी मारी। समारोह में 1 से 4 रैंक वाले को पुरस्कृत किया गया। 3 प्लस वाले को सांतावना पुरस्कार दिया गया। साथ हीं उपस्थित छात्र-छात्राओं को टीसी दिया गया। इस मौके पर प्रअ. अनमोल झा, सहायक शिक्षिका अर्चना कुमारी, शोभा सिंह, सुनील कुमार यादव, नवीन राज गुप्ता, ज्योति लता कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...