हल्द्वानी, अप्रैल 21 -- नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से समय पर परीक्षाफल घोषित न किए जाने के विरोध में डीएसबी परिसर के छात्र नेताओं ने सोमवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी है। छात्र नेता अभिषेक कुमार ने बताया कि परीक्षाएं संपन्न हुए तीन माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से अभी तक परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब विश्वविद्यालय छात्रों के लिए 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर रहा है, तो उसे समयबद्ध तरीके से परीक्षाफल भी घोषित करने चाहिए। छात्र नेताओं ने स्पष्ट किया कि यदि जल्द विश्वविद्यालय परीक्षाफल घोषित नहीं करता है, तो छात्र मजबूरन विश्वविद्यालय में प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान छात्र नेता अभय, पारस, आदित्य कंबोज, साहिल, शुभम, अनुज पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...