बागेश्वर, मई 14 -- बागेश्वर, संवाददाता परीक्षापलों में लगातार हो रही गड़बड़ी पर एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज छात्रों ने सोबन सिंह जीना विवि के कुलपति को ज्ञापन भेजा है, जिसमें त्रृटियां जल्द ठीक नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जिलाध्यक्ष कमलेश गड़िया के नेतृत्व में छात्र बुधवार को बीडी पांडे कैंपस में पहुंचे। यहां कैंपस निदेशक से मुलाकात की। उन्हें कुलपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में छात्रों का कहना है कि विवि द्वारा जितने भी परीक्षाफल घोषित किए हैं उनमें से लगभग 60 प्रतिशत परीक्षाफलों में गड़बड़ियां हैं। पूर्व में भी वह कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन विवि कर्मचारियों पर इसका कोई असर नहीं हो रहा है। लगातार गड़बड़ियां मिल रही हैं। परीक्षाफलों में सुधार नहीं होने से छात्र-छात्राएं प्रवेश फार्म भी नहीं भर पा रहे ...