मुरादाबाद, फरवरी 24 -- सोमवार को यूपी बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो गईं। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी अच्छे से परीक्षा दें और घबराहट से बचें। परीक्षा के दौरान टाइम मैनेजमेंट पर विशेष ध्यान दें। परीक्षाएं जीवन का एक अभिन्न अंग है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा की परीक्षाएं, प्रतिस्पर्धा और चुनौतियां जीवन में प्रेरणा का काम करती हैं, इसका डटकर मुकाबला करें। किसी भी प्रकार के स्ट्रेस से बचें। परीक्षा को अवसर मानें, समस्या नहीं। मंडल आयुक्त ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सेल्फ केयर भी जरूरी है, जिससे कि आप स्वस्थ बने रहें। रेगुलर एक्सरसाइज, हेल्दी फूड, पर्याप्त नींद और खुद के साफ-सफाई पर ध्यान दें। इससे लास्ट टाइम पर बीमार होने का खतरा कम रहे। उन्होंने बच्चों के अभिभा...