मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। परीक्षाओं में होने वाले फर्जीवाड़े की जड़ तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। ऐसे फर्जीवाड़े के बैकवर्ड लिंक को मुजफ्फरपुर पुलिस नहीं खोल पाती है। पुलिस बैकवर्ड लिंक को खंगाले तो बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है। सॉल्वर गैंग के खिलाफ आधा दर्जन केस मुजफ्फरपुर के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपितों पर ही चार्जशीट दायर कर पुलिस ने केस की फाइल को लंबित कांड के बंडल में बांध दिया है। मिठनपुरा के मालीघाट स्थित डीएवी सेंटर पर नीट की परीक्षा में सॉल्वर गैंग ने फर्जी परीक्षार्थी के रूप में राजस्थान के जोधपुर एम्स के तृतीय वर्ष के छात्र हुक्मा राम को प्रयागराज के परीक्षार्थी राज पांडेय की जगह परीक्षा देने के लिए बैठाया था। शक होने पर परीक्षा के बाद हुक्मा को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने रुपय...