गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। जिला माध्यमिक शिक्षा विभाग ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी शुरू के दी है। शासन के निर्देश पर केंद्र निर्धारण के लिए डीआईओएस ने सभी स्कूलों को 10 नवंबर तक अपनी सुविधाओं की जानकारी देने को कहा है। तहसील स्तर पर गठित समिति के स्कूलों का भौतिक सत्यापन करेगी। इसके बाद जारी केंद्र सूची पर आपत्तियों मांगी जाएंगी। आपत्ति का निपटारा करते हुए 30 दिसंबर तक अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जिले से इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट में लगभग 58 हजार छात्र-छात्राएं यूपी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे। स्कूलों में जहां समय से सिलेबस पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं वहीं, दूसरी तरफ परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण के लिए समय सारणी जारी कर दी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि 10 नवंबर तक जिले के...