फतेहपुर, नवम्बर 29 -- फतेहपुर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी हो चुका है। फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। इसके बाद भी माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल एवं कॉलेजों में अभी तक कोर्स पूरा नहीं हो पाया है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी संबंधित विद्यालयों को निर्धारित समय सीमा के अंदर कोर्स पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कोर्स पूरा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि बोर्ड परीक्षाएं 18 फरवरी से होंगी। बावजूद इसके कुछ स्कूल-कॉलेजों में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का कोर्स पूरा नहीं है। उन्होंने इसे गंभीरता से लिया है। साथ ही निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द कोर्स पूरा कराएं। समय कम होने के कारण विद्यालयों को नियमित कक्षाओं के साथ-साथ आवश्यकतानुसार अतिरिक्त क्ल...