नैनीताल, मई 11 -- नैनीताल, संवाददाता। कुमाऊं विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली फिर सवालों के घेरे में है। छह माह के सेमेस्टर की पढ़ाई के बाद होने वाली परीक्षाएं इस बार तीन माह में ही कराई जा रही हैं। इसके विरोध में डीएसबी परिसर के छात्रनेताओं ने रविवार को विवि में धरना प्रदर्शन कर 13 मई से प्रस्तावित परीक्षाओं को रद्द करने की मांग की। छात्र नेताओं का कहना है कि विवि ने हाल ही में परीक्षा कार्यक्रम जारी किया। जबकि, अभी तक सेमेस्टरों की पढ़ाई तक पूरी नहीं हो सकी। कई कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो सकी है। ऐसे में जल्दबाजी में 13 मई से परीक्षाएं कराने से छात्र-छात्राओं का भविष्य खराब होगा। कहा कि परीक्षा से पहले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा शुल्क भरने का भी समय देना चाहिए। उनके एडमिट कार्ड भी विवि ही जारी करे। ये सभी प्रक्रियाएं पूर...