प्रयागराज, नवम्बर 23 -- लगातार परीक्षाएं रद होने से तैयारी की उम्र खत्म हो जाती है। पेपर लीक होने से छात्र की मेहनत बर्बाद हो जाती है। यह विचार आम आदमी पार्टी के सांसद डॉ. संजय सिंह ने पार्टी के 'रोजगार दो-सामाजिक न्याय दो' पदयात्रा के प्रयागराज पहुंचने के बाद कही। बालसन चौराहे पर आप सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी डॉ. सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह अव्यवस्था और भ्रष्टाचार की चपेट में है। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना पड़ेगा। मीडिया से बातचीत में डॉ. सिंह ने कहा कि प्रयागराज देश के सबसे बड़े प्रतियोगी परीक्षा केंद्रों में से एक है। यहां का युवा देश सेवा के सपने के साथ तैयारी करता है, लेकिन उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पेपर लीक की वजह से नौकरी नहीं मिल रही और छात्र के साथ माता-पिता आर्थिक दबाव ...