बेगुसराय, जून 21 -- बेगूसराय। लोहिया नगर स्थित बाइट कंप्यूटर्स ट्रेनिंग सेंटर में मासिक कंप्यूटर टेस्ट में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता राघव कुमार ने कहा कि परीक्षाएं शिक्षा प्रणाली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। वे छात्रों के भविष्य को आकार देने में मदद करती हैं। संस्थान के निदेशक संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह संस्थान तकनीकी शिक्षा और रोजगार के लिए छात्र एवं अभिभावकों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करने का प्रयास करता है। इस वर्ष बिहार सरकार द्वारा आयोजित बेल्ट्रॉन एग्जाम में यहां के 51 छात्रों ने सफलता हासिल की है। यहां के छात्र सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी कार्य कुशलता की वजह से जिले का नाम रौशन कर रहे हैं। संस्थान के उपनिदेशक प्रथम परमार, प्रशिक्षक खुशी, छवि, अमन सहित 1...