गुड़गांव, दिसम्बर 30 -- गुरुग्राम। जिले के सरकारी प्राइमरी स्कूलों में चल रहे सेंसेक्स मूल्यांकन के दूसरे दिन भी परीक्षा कराई गई, लेकिन एक्सपर्ट टीम के सदस्यों की कमी के चलते गुड़गांव ब्लॉक के 40 स्कूलों में परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी। जिले में कुल 365 सरकारी स्कूल हैं, जिनमें से 325 स्कूलों में मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। सोमवार को हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 30 छात्रों पर एक शिक्षक की ड्यूटी तय की गई थी। वहीं मंगलवार को दूसरे दिन का मूल्यांकन गणित विषय का हुआ, जिसमें 20 छात्रों पर एक शिक्षक द्वारा परीक्षा ली गई। यह परीक्षा सामान्य कक्षा अवधि के दौरान ही संक्षिप्त समय में कराई गई, ताकि स्कूल की नियमित पढ़ाई पर ज्यादा असर न पड़े। निर्धारित समय के भीतर टैबलेट के माध्यम से छात्रों से प्रश्न पूछे गए और उनके उत्तर ...