फतेहपुर, अप्रैल 22 -- खागा। नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को ईओ देवहूति पाण्डेय की देखरेख में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग एवं वरिष्ठों का परीक्षण किया गया। शिविर में करीब दो सौ व्यक्ति परीक्षण एवं रजिस्ट्रेशन के लिए पहुंचे। परीक्षण के बाद 52 दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाए गए। वहीं 12 लोकोमोटर प्रमाणपत्र, 29 बौद्धिक दिव्यांता प्रमाण पत्र तथा 92 दिव्यांग व वरिष्ठजनों को जीवन सहायक उपकरण दिलाए जाने के लिए रजिस्ट्रेशन किया। इस मौके पर सभासद एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...