पीलीभीत, अप्रैल 29 -- पीलीभीत, संवाददाता। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप एवं वयोश्री योजनान्तर्गत जिले में दिव्यांगजनों और वारिष्ठजनों को सहायक उपकरणों से लाभान्वित किए जाने के लिए परीक्षण शिविर आयोजित किए गए, जिसमें कुल 400 से अधिक पंजीकरण कराए गए हैं। इन सभी को जल्द ही सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे। डीएम संजय कुमार सिंह के अनुमोदन के बाद जिले की समस्त तहसील परिसरों में 22 अप्रैल से परीक्षण शिविर आयोजित किए जाने शुरू हुए, जो 26 अप्रैल तक चले। भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा परीक्षण शिविरों का आयोजन कराया गया। तहसील प्रशासन एवं सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी स्तर से कैम्प में व्यवस्थाए एवं प्रचार-प्रसार कराया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी स्तर से ग्राम प्रधानों दिव्यांगजनों से मोबाइल पर वा...