कानपुर, नवम्बर 17 -- फोटो ओईएफ कानपुर ने तैयार किया अल्ट्रा माडर्न सिक्योरिटी टेंट सर्दी, बरसात, भीषण गर्मी और आंधी से भी करता है शेल्टर्स की सुरक्षा विशेष इन्सुलेटेड फैब्रिक से तैयार ऑल वेदर टेंट, रेस्क्यू में भी इस्तेमाल आपदा प्रबंधन में जाने वाले सेना के जवानों को कहीं भी ठहराने में सहायक --- अलग अलग फाइबर की परतों से तैयार कपड़े में वातावरण के मुताबिक स्वत: अनुकूलन 4000 टेंट का जल्द मिल सकता ऑर्डर, ओईएफ प्रबंधन ने उत्पादन की करी तैयारी सुहेल खान कानपुर। हर मौसम और दुर्गम इलाकों में भी शेल्टर्स को सुरक्षित रखने वाला कानपुर की ऑर्डिनेंस इक्विपमेंट फैक्ट्री में बना ऑल वेदर टेंट को सैन्य परीक्षण में पास कर दिया गया है। खास कंपोजिट फैब्रिक से बने इस टेंट का इस्तेमाल सर्दी, गर्मी, बारिश और आंधी-तूफान में भी किया जा सकता है। पहाड़ियों के साथ...