नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, संवाददाता। उत्तर प्रदेश बोर्ड के 10वीं और 12वीं परीक्षा की समय-सारिणी घोषित होने के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई हैं। अब परीक्षक को स्कूल पहुंचने के बाद ही ऐप के जरिए प्रश्न पत्र डाउनलोड करने होंगे। इसके बाद परीक्षार्थी को दिए जाने वाले अंक ऑनलाइन करने होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष पहली बार ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अंक भरवाए गए थे। प्रयोग के तौर पर ऑनलाइन तरीके से अंक भरवाए गए थे, लेकिन अबकी बार ऑनलाइन अंक भरवाए जाएंगे। संबंधित परीक्षकों को आवंटित कॉलेज के 200 मीटर के अंदर से ही मोबाइल ऐप के माध्यम से अंक भरने होंगे। इससे बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द तैयार करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब परीक्षक को कॉलेज जाकर अपने मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड क...