गिरडीह, अप्रैल 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जैक रांची के अध्यक्ष से वार्षिक माध्यमिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा के उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में प्रतिनियुक्त परीक्षकों के ठहराव भत्ता में बढ़ोतरी की मांग की है। उन्होंने कहा कि पिछले कई वर्षों से जैक द्वारा परीक्षकों के ठहराव भत्ता के लिए मात्र Rs.250 दिए जा रहे हैं। जबकि वर्तमान समय में इतनी कम राशि में कहीं भी होटल में कमरा नहीं मिलता है। ऐसी स्थिति में परीक्षकों को आर्थिक नुकसान होता है। साथ ही मूल्यांकन के प्रति उत्तर पुस्तिका 22 रुपए से 30 रुपए की राशि करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...