जौनपुर, मार्च 7 -- जौनपुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों को बकाया पारिश्रमिक शासन से डीआईओएस कार्यालय को प्राप्त हो गया है। गुरुवार को विभाग की ओर से बिल बनाकर ट्रेजरी कार्यालय में जमा कर दिया गया। जल्द ही परीक्षकों के खाते में पारिश्रमिक चला जाएगा। वर्ष 2024 में सात मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे। इसमें बीआरपी इंटर कालेज, राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, जनक कुमारी इंटर कालेज, शिया इंटर कालेज और ग्रामोदय इंटर कालेज था। इन मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले परीक्षकों में लगभग 140 लोगों का पारिश्रमिक बकाया था। जिसका भुगतान शासन से बजट मिलने पर गुरुवार को ट्रेजरी कार्यालय में जमा कर दिया गया। मालूम हो कि वर्ष 2024 में उत्तर पुस्तिकाओं...