मेरठ, नवम्बर 15 -- चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध मेरठ मंडल के कॉलेजों में प्रैक्टिकल के लिए नियुक्त परीक्षक अब मनमानी नहीं कर सकेंगे। पहले नियुक्त होने के बाद हफ्ते तक कोई भी जवाब नहीं देने वाले परीक्षकों के पास नई व्यवस्था में केवल 48 घंटे का वक्त होगा। विवि द्वारा ईमेल एवं एसएमएस पर भेजे लिंक पर नियुक्त परीक्षकों को अधिकतम 48 घंटे में अपनी सहमति या असहमति देनी अनिवार्य होगी। 48 घंटे कोई भी प्रतिक्रिया नहीं देने पर परीक्षकों का चयन निरस्त हो जाएगा। इसके बाद चक्रानुक्रम में स्वत: नए शिक्षक की नियुक्ति हो जाएगी। विवि ने लिंक पर सहमति या असहमति और नए शिक्षक की नियुक्ति की यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू कर दी है। विवि ने प्रैक्टिकल में परीक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया ऑटोमेटिड कर दी है। विवि के अनुसार सहमति या असहमति के लिए 48 घंटे देने से इस अ...